रामपुर, सितम्बर 27 -- नगर में निर्माणाधीन झील की दीवारें तोड़कर कुछ व्यक्तियों ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास किया है। एसडीएम ने पालिका को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जबकि इस प्रकरण को लेकर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर में नैनीताल हाईवे स्थित आंबेडकर पार्क के निकट एक झील का निर्माण करवाया जा रहा है। झील का आधा निर्माण हो चुका है और आधा कार्य बाकी है। इसी बीच बीते गुरुवार की रात कुछ व्यक्तियों ने जेसीबी की मदद से इसी झील की दीवारों को तोड़ दिया। इसके बाद वहां अवैध खनन द्वारा मिट्टी डालकर जबरन एक कच्चे रास्ते का निर्माण किया गया। रास्ते का निर्माण करने के बाद मिट्टी से वहां एक तालाब का पटान शुरू कर दिया गया। इसी बीच शुक्रवार की दोपहर इसकी सूचना पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल और अधिशासी अधिकारी डा. नितिन कुमार गंगवार मौके पर ...