बुलंदशहर, जनवरी 23 -- जिले में जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से करीब एक लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने जालसाजी करते हुए युवक को एयरपोर्ट का फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में क्षेत्र के ज्ञानलोक कॉलोनी निवासी शारदा पत्नी उदयवीर ने तहरीर देकर बताया कि वह एक एनजीओ में काम करती हैं। करीब तीन-चार साल पहले उनकी मुलाकात सलेमपुर क्षेत्र के ग्राम पूठरी निवासी कुलदीप शर्मा पुत्र गौरी शंकर से हुई थी। कुलदीप ने महिला को झांसा दिया कि जेवर एयरपोर्ट में उसकी अच्छी जान-पहचान है और वह उसके बेटे सौरभ कुमार की वहां नौकरी लगवा सकता है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने नौकरी के बदले 2 लाख...