कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना-रामकोला मार्ग पर भटवलिया स्थित निर्माणाधीन जेल गेट के समीप बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण एसीजेएम की कार हादसे की शिकार हो गई। इसमें एसीजीएम समेत दूसरा वाहन चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां पर दोनों का इलाज कराया गया। सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी पडरौना प्रभात सिंह बुधवार की सुबह बेटे अद्वैत सिंह को चालक के साथ सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में छोड़ने के लिए गए थे। बेटा जयपुरिया स्कूल में एलकेजी का छात्र है। एसीजेएम बच्चे को छोड़ कर चालक के साथ जिला मुख्यालय स्थित आवास पर लौट रहे थे। अभी वह रामकोला-पडरौना मार्ग पर भटवलिया स्थित निर्माणाधीन जेल के गेट के समीप पहुंचे थे कि सुबह घने कोहरा के कारण सामने से आ रही...