पिथौरागढ़, मई 28 -- पिथौरागढ़। जाजरदेवल में थाने के नए निर्माणाधीन भवन का सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री जैसे लोहा, सीमेंट, रेत आदि की गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही निर्माण कार्य को स्वीकृत नक्शे के अनुरूप व गुणवत्तायुक्त करने के निर्देश दिए। सीओ ने कहा कि नए भवन के निर्माण से क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार होगा और जनता की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। यहां थानाध्यक्ष प्रकाश पाण्डे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...