मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने रविवार सुबह शहर के विभिन्न जगहों पर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। संबंधित निर्माण विभाग के प्रभारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। बीबीगंज स्थित छह लेन सड़क प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की वरीय परियोजना अभियंता रुबी रानी भी मौजूद रही। उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधीन संचालित हो रहे प्रोजेक्ट की जानकारी डीएम को दी। चर्चा है कि अगले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर का संभावित दौरा होने वाला है। हालांकि, इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। निरीक्षण के दौरान डीएम के अलावा एसएसपी सुशील कुमार, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एनएचएआई और बिहार राज्य पुल नि...