बुलंदशहर, जून 10 -- जिले को अमरोहा से जोड़ने वाले क्षेत्र के गांव गजरौला में गंगा के निर्माणाधीन पुल का जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने पुल निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही गांव चासी स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती की साधना स्थली के सौंदर्यीकरण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को लेकर निर्देश दिए। सोमवार को डीएम श्रुति ने तहसील दिवस के बाद गांव गजरौला में अमरोहा को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति देखी। डीएम ने निर्देशित किया कि जल्द ही पुल के निर्माण कार्य को पूरा कर आमजन के आवागमन के लिए पुल को खोला जा सके। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने और थर्ड पार्टी निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि पिछले वर्ष पुल क...