अमरोहा, जुलाई 5 -- निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे चालू होने से पहले उस पर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हादसों के मद्देनजर अफसरों ने यह निर्णय लिया है। पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी है। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के 25 गांवों से होकर गुजर रहा गंगा एक्सप्रेसवे जिले में लगभग बनकर तैयार हो चुका है। यूपीडा के अधिकारियों के मुताबिक 97 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। नवंबर माह में गंगा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक चालू होने की उम्मीद है। हालांकि स्थानीय लोग एक्सप्रेसवे पर अभी से ट्रैफिक दौड़ा रहे हैं, जो नियम विरुद्ध है। कई युवा तो एक्सप्रेसवे पर तेज वाहन दौड़ाते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसके चलते क्षेत्र में कई हादसे भी हो चुके हैं। हादसों का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे...