बदायूं, सितम्बर 28 -- फैजगंज। निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब मशीनरी हॉल का लेंटर अचानक भरभराकर गिर पड़ा। देखते ही देखते चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर तीन मजदूरों को बाहर निकाल लिया, जबकि एक मजदूर को काफी देर बाद सुरक्षित निकाला जा सका। इस दौरान घटनास्थल से लेकर हाइवे तक अफरातफरी मची रही। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एमएफ हाइवे स्थित सराय महौरी में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां संभल जिले के चंदौसी के व्यापारी रजत गुप्ता व अजय गुप्ता का कोल्ड स्टोरेज निर्माणाधीन है। चैंबर बनकर तैयार हो चुका था और पीछे मशीनरी हॉल का लिंटर डाला जा रहा था। शाम के समय अचानक शटरिंग धंस गई, जिससे लिंटर भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में राजटिकौली गांव निवासी आकेश 24 वर्ष पुत्र दाताराम, राजवीर 35 पुत्र न...