आगरा, जून 27 -- थाना सुन्नगढ़ी में पुलिस आरक्षी के लिए आवास कैंपस बनाए जा रहे हैं। इनमें प्लास्टर का कार्य चल रहा है। गुरुवार को काम करते समय मजदूर भूरी सिंह पुत्र शिव कुमार निवासी अहमदपुर थाना अतरौली जिला अलीगढ़, बुद्धपाल पुत्र तेजपाल सिंह निवासी सुन्नगढ़ी गिरकर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से गंजडुंडवारा सीएचसी लाया गया, सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...