गढ़वा, मई 4 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही के टाउनशिप स्थित आवास पर गुरुवार को जिला कार्य समिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता की। मौके पर सदस्यों ने कहा कि पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा भवनाथपुर के खरौंधी मोड़ से लेकर केतार होते हुए पाचाडूमर तक निर्माणधीन कालीकरण सड़क मरम्मति के लिए करीब सात माह पहले शिलान्यास किया गया था। संवेदक द्वारा उक्त सड़क की मरम्मति का कार्य भी शुरू भी करा दिया गया था। उसके बाद भी वर्तमान विधायक अनंत ने संवेदक सड़क निर्माण कार्य को बंद कराते हुए पुनः सड़क का भूमि पूजन कराया। यह उनकी खिसकती जनाधार और हताशा का परिचायक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक अनंत भवनाथपुर में पावर प्लांट लगवाकर क्षेत्र के युवाओं रोजगार देने के वादा कर चुनाव जीता है। अब वह क्षेत्र के युव...