अल्मोड़ा, अक्टूबर 27 -- लोक निर्माण विभाग के सचिव और जिले के प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने सोमवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। लोनिवि के निर्माणाधीन कार्यों में अनावश्यक देरी पर नाराजगी भी जताई। सोमवार को सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने विकास भवन सभागार में हुई बैठक में जिले में संचालित राज्य सेक्टर, केंद्र सेक्टर व जिला योजना के तहत चल रहे कार्यक्रमों, भारत सरकार के प्रमुख ध्वजवाहक कार्यक्रमों और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। संबंधित विभागों को सभी योजनाओं में आवंटित व्यय की गति तेज करने के निर्देश दिए। कहा कि स्वीकृत बजट का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए। ताकि विकास कार्यों के परिणाम धरातल पर स्पष्ट दिखाई दें। लोनिवि के अधीन निर्माणाधीन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के...