कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मंझनपुर में निर्माणाधीन कल्याण मंडपम का स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए उन्होंने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक सीएनडीएस ने डीएम को बताया कि कल्याण मंडपम की लागत 5.67 करोड़ रुपये है। शासन द्वारा 2.83 करोड़ धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। कार्य तेजी से चल रहा है। इस पर डीएम ने परियोजना प्रबन्धक से कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करा लिया जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमाशंकर एवं अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिं...