बागेश्वर, मई 6 -- बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकास भवन के समीप संस्कृति विभाग द्वारा Rs.1.85 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। यह परियोजना काफी समय से लंबित थी, लेकिन जिलाधिकारी के सतत प्रयासों और प्रभावी निगरानी के चलते अब यह कार्य अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने दर्शक दीर्घा, मंच निर्माण और अन्य कार्यों की गहन समीक्षा की। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि केवल उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही प्रयोग किया जाए। नव स्थापित साउंड सिस्टम का ट्रायल लेकर उसकी गुणवत्ता भी परखी गई। जिलाधिका...