संभल, नवम्बर 28 -- संभल जनपद में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को शाम सात बजे तेज रफ्तार सब्जी लदी पिकअप और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीण मदद को दौड़े, और दोनों वाहनों के बीच फंसे बच्चों व महिलाओं को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस पहुंची और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं और तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि पिता-पुत्र को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर एएसपी कुलदीप सिंह व डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से बिसारू और आदमपुर गांव में मातम पसर गया। चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। मूलरूप से बहजोई थाना क्षेत्र के गांव बिसारू ...