हरदोई, जून 6 -- हरदोई। गंगा एक्सप्रेस वे पूर्ण होकर शुरू होने से पहले ही लोग इसके ऊपर अपने वाहन दौड़ाने लगे हैं। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों को निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर प्रवेश न करने की हिदायत दी है। पुलिस प्रशासन अब ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करेगा। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने जिलाधिकारी की ओर से पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 27 मई को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। किन्तु ग्रामीण और आम जनता प्रवेश निषेध प्रतिबंध की अनदेखी कर रही है। बाईक, ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन, यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और परिवहन वाहनों द्वारा निर्माण वाहनों के लिए बनाये गये अस्थायी मार्ग से एक्सप्रेसवे में अनधिकृत रूप से प्रवेश...