कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कड़ा में निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार को शतप्रतिशत निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर किया। मामले में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्य में तेजी लाते हुए माह सितम्बर तक शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...