अमरोहा, दिसम्बर 26 -- ढवारसी, संवाददाता। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सूबरा में निर्माणाधीन उचित दर की दुकान को वन विभाग के अधिकारियों ने वन भूमि पर अवैध निर्माण बताते हुए जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों के बीच कहासुनी हुई। रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सूबरा में वन विभाग की भूमि पर उचित दर की दुकान का निर्माण कराया जा रहा है। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी सुमित राठी को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। जांच-पड़ताल के दौरान सूचना सही निकली। वन विभाग की भूमि पर किया जा रहा अवैध निर्माण जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्राम प्रधान कुंवरपाल सिंह ने वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बताया कि गांव के बाहरी छोर पर मंदिर के पास मनरेगा य...