गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र स्थित गौड़ ग्लोबल विलेज के लोग पास में निर्माणाधीन इमारत से भारी वस्तुओं के गिरने से चिंतित हैं। आरोप है कि बगैर सुरक्षा उपायों के चलते इमारत से कभी सरिया तो कभी पत्थर गिरते हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में है। इस संबंध में लोगों ने जीडीए को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। सोसाइटी की एओए ने शिकायत में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के बिल्डर पर लापवाही के आरोप लगाए हैं। एओए ने बताया कि महागुन मोंटेज आवासीय प्रोजेक्ट से कभी लोहे का भारी सरिया तो कभी बड़े बड़े पत्थर गिरते रहते हैं लगातार इस तरह भरी वस्तुएं गिरने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आते-जाते लोगों के साथ कोई भी हादसा हो सकता है। इससे किसी की जान भी जा सकती है। ऐसे में एओए ने जीडीए से जल्द मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई क...