गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम जिले के सेक्टर 108 में एक निर्माणाधीन इमारत से 31 वर्षीय महिला मजदूर सोमनिया के गिरकर मौत होने का हृदय विदारक मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल भिजवाया, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल की रहने वाली सोमनिया सेक्टर 93 स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी का काम करती थीं। वह अपने पति और सात साल के बच्चे के साथ गुरुग्राम के ढोरका गांव में एक कच्चे मकान में रहती थीं। बुधवार की सुबह काम के दौरान सेक्टर 108 में एक निर्माणाधीन इमारत की 23वीं मंजिल पर काम करते हुए सोमनिया का पैर फिसल गया, और वह सीधे नीचे जा गिरीं। उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन...