कन्नौज, अप्रैल 29 -- कन्नौज, संवाददाता। शहर के सरायमीरा इलाके के मोहल्ला कृष्णा नगर में निर्माणाधीन इमारत में काम करने आये मजदूर की संदिग्ध हालातो में मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव झोपड़ी में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। हालांकि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव भूड़पुरवा निवासी मानसिंह 60 पिछले कई दिनों से ठेकेदार रामसेवक के अंडर में कन्नौज के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर में एक डॉक्टर के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। रविवार की देर रात वह शराब के नशे में गिर पड़ा था । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । लोगों ने उसे उठाकर झोपड़ी में लिटा दिया था। सोमवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे मानसिंह मृत अवस्था में झोपड़ी म...