नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मोहन गार्डन के भगवती गार्डन स्थित निर्माणाधीन इमारत में 19 जनवरी को बेसमेंट की दीवार गिरने से दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान 38 वर्षीय बैजनाथ पाल की मौत हो गई, जबकि 39 वर्षीय विंदेश्वरी पासवान का उपचार जारी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक बैजनाथ पाल वार्ड 6, सोनमा, बेगुसराय, बिहार का निवासी था और दिल्ली में अपने गांव के लोगों के साथ किराए पर रहता था। विंदेश्वरी ने बताया कि दोनों मजदूर 19 जनवरी की शाम इमारत के बेसमेंट में काम कर रहे थे, तभी अचानक दोनों दीवारें गिर गईं। अन्य मजदूरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन बैजनाथ पाल की जान नहीं बचाई जा सकी। मौके पर पहुंची मोहन गार्डन थाना पुलिस ...