नोएडा, जुलाई 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-131 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी की निर्माणाधीन इमारत की छठीं मंजिल से गिरकर श्रमिक की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने अब तक थाने में शिकायत नहीं दी है। छत्तीसगढ़ निवासी 20 वर्षीय सुमित शहर में मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता था। वह कुछ दिनों से सेक्टर-131 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी के निर्माणाधीन केवीए टावर-15 में काम कर रहा था। रोजाना की तरह वह शुक्रवार को भी टावर पर काम करने के लिए पहुंचा। पुलिस के मुताबिक वह छठीं मंजिल पर दोपहर को खाना खाने के बाद काम करने को चला तो उसका पैर फिसल गया। वह जमीन पर नीचे आ गिरा। सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी के गिरने की आवाज सुनकर नीचे काम कर रहे लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो सुमित लहूलुहान हालत ...