नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। जाफरपुर कलां इलाके में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में ठेकेदार और इमारत के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक 42 वर्षीय बिमलेश अपने परिवार के साथ ढांसा गांव में रहता था। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंशतेरा गांव, बदौसा बांदा का रहने वाला था। वह दिल्ली में मजदूरी करता था। पुलिस को दिए बयान में बिमलेश को अस्पताल पहुंचाने वाले विक्रम ने बताया कि 13 जनवरी की शाम को करीब 5.52 बजे वह मेन बाजार के पास मौजूद था। इसी दौरान निरंजन के घर की दीवार गिर गई और दीवार गिरने के चलते वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। लोगों ने बिमलेश को उसके नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...