नोएडा, नवम्बर 23 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। कार से रेकी करने के बाद बंद पड़ी निर्माणाधीन इमारतों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को फेज दो थाने की पुलिस ने रविवार को थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर रेकी में इस्तेमाल कार, चोरी का सामान और चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक नामी बिल्डर की सीज बिल्डिंग के अंदर से सीलिंग टाइल चोरी होने का मामला सामने आया था। कई अन्य निर्माणाधीन इमारतों के अंदर से भी चोरी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फेज दो थाना प्रभारी की अगुवाई में वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के बदमाशों को दबोचने के लिए टीम बनी। रविवार को गिरोह के सदस्य जब थाना...