मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र के पानापुर गांव स्थित निर्माणाधीन इथेनॉल फैक्ट्री में मंगलवार की देर रात एक मजदूर की मौत हो गई। उसका शव कमरे में पड़ा हुआ था। मृतक पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बाभगोली निवासी मैनेजर दुबे का 35 वर्षीय पुत्र राजकुमार था। युवक की मौत की सूचना पर बुधवार को पहुंचे परिजन और मजदूरों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों ने राजकुमार की हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजन और मजदूरों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्लांट में काम कर रहे ग्रामीण संजीत कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि राजकुमार दुबे उसके चाचा लगते थे। रात को सात बजे सभी लोग खाना खाकर प्लांट परिसर में बने कमरे में स...