लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को निर्माणाधीन चार राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ, मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति को निर्देश दिए कि इन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों का निरीक्षण करें और गुणवत्तापरक निर्माण कार्य हो इसे सुनिश्चित करें। बस्ती, गोंडा, मिर्जापुर व प्रतापगढ़ में स्थापित किए जा रहे इन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रयोगशालाओं के लिए अत्याधुनिक उपकरण ही खरीदे जाने के निर्देश दिए। राजभवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में भर्ती होने वाले शिक्षकों को इन उपकरणों के संचालन का ज्ञान अनिवार्य रूप से ह...