भदोही, मार्च 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। निर्माणाधीन आवासों को मानक के अनुरूप शीघ्र पूर्ण कराया जाए। लंबित मामलों का अधिकारी प्राथमिकता से निस्तारण कराएं। निर्माण कार्यों में मानक की अनदेखी हुई तो जांच कर कार्रवाई होना तय है। ब्लाक कार्यालय में फाइलों का रख-रखाव बेहतर होना चाहिए। यह निर्देश सोमवार को औराई ब्लाक कार्यालय में निरीक्षण को पहुंचे सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने अधिकारियों को दिए। ब्लाक कार्यालय औराई में शाम करीब चार बजे सीडीओ निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान बीडीओ दिलीप कुमार अधीनस्थ अधिकारियों संग उपस्थित मिले। गो वंशों की सुपूर्दगी, राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त के तहत उपलब्ध धनराशि का नियमानुसार व्यय करने को निर्देशित किए। निर्माणाधीन खाद्यान गोदाम, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, आरआरसी सेंटर को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय...