देवघर, फरवरी 26 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के कजरी डुमरिया गांव में निर्माणाधीन अबुवा आवास गिरने से आठ वर्षीय एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में कजरी निवासी धीरेन मिर्धा ने बताया कि सरकार द्वारा मिले अबुवा आवास का निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान उसका 8 वर्षीय बच्चा अक्षय मिर्धा बांस के बने में मचान में झूल रहा था। उसी दौरान निर्माणाधीन आवास का कच्चा दीवार गिर गया। उसके नीचे दबने से बच्चे को गंभीर चोट आया। घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को उठाकर तत्काल सारठ सीएचसी पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार कर बेहतर इलाज़ के लिए देवघर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...