कौशाम्बी, मार्च 18 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण की प्रगति धीमी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार को दिया। उन्होंने महिलाओं के लिए बने 100 क्षमता वाले बैरक के निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य को जल्द ही पूर्ण करा लिया जायेगा। पुलिस लाइन में कर्मचारियों के लिए टाइप-2 के 12 आवासों के चल रहें निर्माण कार्य के बावत बताया गया कि 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। पुलिस लाइन में ही एक अदद ट्रांजिट हॉस्टल के निमार्ण कायों की जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि 53 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस पर उन्होने नाराजगी ...