बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- निर्माणाधीन आम्बेडकर सभागार का विधायक ने किया औचक निरीक्षण गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए, कहा-गांव-शहर तक पहुंच रही विकास की गाड़ी फोटो: विधायक कौशल: राजगीर के गांधी टोला में शुक्रवार को निरीक्षण करते विधायक कौशल किशोर। राजगीर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक कौशल किशोर ने शुक्रवार को गांधी टोला वार्ड-22 में निर्माणाधीन अंबेडकर सभागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदक, कारीगरों और मजदूरों से बातचीत कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार गांव-गांव तक विकास की गाड़ी पहुंचा रही है। विवाह मंडप योजना को ग्रामीण समाज के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। राजगीर में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि खेल स्टेडियम, सीआरपीएफ कैंप, पुलिस ट्रेन...