प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन निजी अस्पताल में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। बिजली विभाग की टीम ने जांच के दौरान यहां बिना कॉमर्शियल कनेक्शन के करीब आठ किलोवाट का बिजली लोड उपयोग करते हुए पकड़ा। जांच में सामने आया कि घरेलू कनेक्शन के सहारे व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। इस प्रकरण में डॉक्टर के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीओ सिविल लाइंस राजीव यादव को किसी ने सूचना दी थी कि निर्माणाधीन अस्पताल में बिजली चोरी से काम चल रहा है। टीम के साथ जब अफसर मौके पर पहुंचे तो दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि संबंधित भवन में पहले घरेलू कनेक्शन स्वीकृत था, जबकि वर्ष 2022 में मकान की बिक्री हो चुकी थी और वर्तमान में वहां निजी अस्पताल का निर्माण कार्य ...