संभल, जून 11 -- मुरादाबाद-आगरा हाईवे टी प्वांइट स्थित एक अवैध प्लाटिंग पर मंगलवार शाम प्रशासन का बुलडोजर गरजा। इस दौरान तैयार की जा रही कालोनी के निर्माण को ध्वस्त कराया गया। इस दौरान विनियमित क्षेत्र के लिपिक को मकान का नक्शा पास कराने पर फटकार लगाई। साथ ही दो मकान स्वामियों को नोटिस जारी कर जबाव देने के लिए कहा गया। शहर के आसपास विनियमित क्षेत्र के अंर्तगत कई ऐसी कालोनियों को निर्माण किया जा रहा है, जो अवैध है। इनका निर्माण मानकों को ताक पर रख किया जा रहा है। मंगलवार की शाम उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा टीम व जेसीबी के साथ मुरादाबाद-आगरा स्थित टी प्वाइंट के पास एक ऐसी कालोनी में पहुंचे। उनके पहुंचते ही प्लाटिंग पर प्रापर्टी डीलिंग कार्य देख रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जिससे जानकारी ली। उसने सभी के बारे में...