गोरखपुर, नवम्बर 3 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। नकहा वार्ड संख्या 09 में झझवा पोखरा के निकट निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय का निर्माण स्थानीय नागरिकों ने रविवार को रोक दिया। मौके पर पहुंचे पार्षद शशांक सोनकर ने भी मोहल्लावासियों का समर्थन किया। कहा कि जब तक निर्माणाधीन अमृत सरोवर की जमीन पर अस्पताल का अतिक्रमण नहीं हटाया जाता, शौचालय का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। नगर निगम झझवा पोखरे पर पिछले ढाई साल से 2.50 करोड़ रुपये की धनराशि से अमृत सरोवर का निर्माण कर रहा है। पार्षद और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पोखरे की जमीन पर निजी अस्पताल ने पक्का निर्माण कर लिया है। इसके अलावा अस्पताल से निकलने वाला सारा केमिकल, गंदा पानी, सीवेज और कचरा भी सरोवर में डाला जा रहा है। कई बार लिखित शिकायत दी गई लेकिन न अतिक्रमण हटाया गया न ही पोखरे में जा रही ...