पाकुड़, अप्रैल 19 -- पाकुड़िया। एसं थाना क्षेत्र के खकसा पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में सरकार के महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खकसा पंचायत के नावाडीह गांव की रहने वाली बहामुनि हेम्ब्रम ने अपने चाचा-चाची पर सरकारी अबुआ आवास तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाया है। उन्होंने आवेदन पर लिखा है कि बीते मंगलवार को शाम 4:30 बजे मेरे चाचा गुलु हेम्ब्रम एवं चाची मृधन मुर्मू दोनों मेरे घर पर आ और गाली ग्लोज करते हुए मेरे घर के आंगन में निर्माणधीन अबुआ अवास के पिलर में लगे पटरे को तोड़कर फेकने लगे। जब मेरे और मेरे मामा दीबू सोरेन के द्वारा चाचा और चाची को मना किया तो चाचा लाठी से मुझे मारने लगे और मेरे मामा को चाची गाली-ग्लोज करते हुए ईट से सिर में मार दिया। जिससे मेरे मामा गम्भी...