गिरडीह, मई 31 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के खेतको में वन रक्षियों के द्वारा निर्माणाधीन अबुआ भवन तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश है। इस घटना का चौतरफा विरोध किया जा रहा है। बगोदर के सत्ताधारी से लेकर विपक्षी पार्टी के द्वारा भी वन रक्षियों की इस कार्रवाई का विरोध एवं निंदा की गई है। इसके अलावा जेएलकेएम के द्वारा भी घटना पर नाराजगी जताई गई है। विधायक नागेन्द्र महतो एवं पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी वन रक्षियों की कार्रवाई की आलोचना की है। साथ ही मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। दूसरी ओर बीडीओ निशा कुमारी और थाना प्रभारी विनय कुमार यादव भी शुक्रवार को खेतको पहुंचकर मामले की छानबीन की है। इधर, निर्माणाधीन अबुआ आवास तोड़ने के आरोपी वन रक्षियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि निर्माणाधीन अबुआ आवास वन विभ...