रामगढ़, मई 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर के चिकोर और लपंगा पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों का मंगलवार को निरीक्षण हुआ। परियोजना पदाधिकारी फनेंद्र गुप्ता, प्रभारी समन्वयक नीलकमल दास सहित पंचायत सचिव कालू पहाड़िया, कृष्णा कुशवाहा, राजू मुंडा, प्रदीप राम, मुनेश्वर बेदिया और सुरेश तुरी ने निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने लाभुकों को समय पर आवास निर्माण पूर्ण करने और आवंटित किस्त की राशि को सही ढंग से निर्माण में लगाने के लिए प्रेरित किया। चिकोर पंचायत में अधिकारियों ने सुनील मुंडा, रोमा देवी, सुकरी देवी और मनीषा देवी सहित अन्य लाभुकों के आवासों की स्थिति की समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...