पटना, नवम्बर 27 -- दानापुर थाना क्षेत्र के आशोपुर में निर्माणाधीन अपार्टमेंट से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक वैशाली के देशरी सुल्तानपुर निवासी स्व. परमेश्वर दास के पुत्र कमलेश दास (35) था। आशोपुर में एक अपार्टमेंट का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें कमलेश सेंटिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान अपार्टमेंट के प्रथम तल्ला से नीचे गिर गया। जब तक लोग उसे उठाते, उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है। प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू कुमार झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया। मृतक के परिजन ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...