सीवान, मई 16 -- सीवान। नगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन अधिवक्ता भवन के पास से 13 मई को चोरों ने बाइक चुरा ली। इस संबंध में गोपालपुर गांव के भरत यादव ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया है कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय के सामने निर्माणाधीन अधिवक्ता भवन के पास वे अपनी बाइक लगाकर एक संबंधी से मिलने गए थे। कुछ देर बाद जब वे लौटकर आए तो बाइक वहां से गायब थी। उन्होंने काफी खोजबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...