लोहरदगा, जून 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। गत मंगलवार शाम से हो रही बारिश के कारण लोहरगदा कचहरी मोड़ के समीप निर्माणाधीन इंडोर अखरा ध्वस्त हो गया। अखरा के ध्वस्त होने पर आदिवासी समाज के सदस्यों ने अखरा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। इनका का कहना है कि नियमों की अनदेखी और गुणवत्ता के अभाव में बनने वाले अखरा के कारण कभी भी जान माल की काफी क्षति हो सकती थी। जिला प्रशासन को इस निर्माण की जांच करानी चाहिए। जिला परिषद द्वारा 45 लाख की लागत से इंडोर अखरा का निर्माण कराया जा रहा है। अखरा निर्माण के लिए उठाई गई बाहरी दीवार और ढलाई जमींदोज हो गई है। जब ध्वस्त बाहरी दीवार की जांच की गई तो दीवार मात्र पांच इंच मोटाई की नजर आई। वहीं पांच इंच मोटाई की दीवार में बड़ी मात्रा में मिट्टी की भराई की गई थी। कमजोर दीवार मिट्टी का वजन नहीं सह पाने के कारण भरभरा क...