हापुड़, जून 22 -- जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान की अध्यक्षता में जनपद में चल रहे 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं को समय के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल निगम के अधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जो भी कार्य चल रहे है, उनको निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा। नोडल अधिकारी ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थी की सहीं जांच के उपरांत पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने जनपद में चल रहे 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य की जानकारी ली। डीएम अभिषेक पांडेय ने बताया कि जनपद में कुल 61 परियोजनाएं संचालित है जिनमें 38 परियोजनाएं निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा ...