बिजनौर, अप्रैल 30 -- देर शाम बिजनौर-कोतवाली देहात रोड पर तालाब के पास ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान दो गार्डर गिरने से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा होती देख मजदूर और ठेकेदार फरार हो गए। देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा। बिजनौर-कोतवाली देहात पर रोड पर एनएनएआई द्वारा तालाब के पास 820 मीटर का ओवरब्रिज निर्माण किया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में मजूदर काम कर रहे है। मंगलवार की देर शाम ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान करीब 20 फीट लंबे दो गार्डर लोडर से रखे जा रहे थे। इस दौरान दो गार्डर गिर गए। गाटर गिरने से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। गार्डर लोडर से पर गिरने से लोडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ओवर ब्रिज के गार्डर गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे बाद मौके से मजदूर व ठेकेदार फरार हो गए। हादसे की सूचना पर का...