सीतापुर, अप्रैल 19 -- मिश्रिख, संवाददाता। निर्मल हृदय एजुकेशन सोसाइटी ने गांव-गांव प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। सोसाइटी के प्रशिक्षक गोपाल मिश्रा ने बताया आल का मतलब है, अपने काम को और आसान बनाना। प्रतिभागियों ने अपने मोबाइल में आल फार इंटरनेटशिप कोर्स शुरू किया है। इसके माध्यम से महिला हस्तशिल्प व्यवसायी अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते हैं। जिससे दुकान भी स्मार्ट बन सकती है। प्रशिक्षक गोपाल मिश्रा ने अंत में कहा आल कोई मशीन नहीं ये आपकी सोच में बदलाव है। जब सोच बदलती है, तो गांव बदलता है। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...