देहरादून, सितम्बर 28 -- हरिद्वार। निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे द्वारा थराली आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि थराली आपदा में लोगों का बहुत नुकसान हुआ। ऐसे में उनकी मदद करना सभी का कर्तव्य हैं। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में चावल, दाल, आटा, चीनी, साबुन, तेल, चायपत्ती, कम्बल, फोल्डिंग चारपाई आदि दिया जा रहा है। इसके बाद पंजाब भी राहत सामग्री भेजी जाएगी। गुरुद्वारे द्वारा करोना काल में भी जरूरतमंदों को सामग्री वितरित की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...