जामताड़ा, मई 10 -- निर्मल महतो चौक से सतसाल सड़क निर्माण के सर्वे पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति मिहिजाम,प्रतिनिधि। मिहिजाम स्थित निर्मल महतो चौक से सतसाल तक करीब 90 करोड़ से बनने वाली 24 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के सर्वे पर जियाजोरी गांव के ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। यह सड़क मौजा नंबर- 05 जियाजोरी चरकापहाड़ी होते हुए निर्मल महतो चौक से होकर गुजरेगी। शनिवार को जियाजोरी गांव में ग्राम सभा के अध्यक्ष की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए किए गए वर्तमान सर्वे पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे में सड़क का मार्ग गलत तरीके से निर्धारित किया गया है। जिससे सड़क घुमावदार हो गई है और दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। इसके अतिरिक्त, सर्वे में गांव की एक मस्जिद और तीन कब्रिस्तान भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने वर्तमा...