जमशेदपुर, अगस्त 9 -- शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर शनिवार को आजसू पार्टी ने बिष्टूपुर में सभा की। इसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और विधायक तिवारी महतो मौजूद रहे। सभा से पहले सुदेश महतो ने चमरिया गेस्ट हाउस स्थित शहीद स्थल पर माल्यार्पण किया और कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सुदेश महतो ने कहा कि निर्मल महतो की हत्या की गुत्थी अबतक नहीं सुलझा पाना सरकार की बड़ी नाकामी है। उन्होंने कहा कि निर्मल दा कभी सांसद या विधायक नहीं रहे, फिर भी उनकी शहादत की चर्चा आज भी होती है। यह बताता है कि उनमें कुछ अलग बात थी। उन्होंने सरकार पर मंईयां योजना के नाम पर महिलाओं को ठगने और पेंशन योजनाएं बंद करने का आरोप लगाया। रामचंद्र सहिस ने कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार दे...