लातेहार, अगस्त 8 -- लातेहार, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी जिला कमेटी के तत्वावधान में जिला कार्यालय में झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस को श्रद्धा और सम्मान के साथ शुक्रवार को मनाया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने की। मौके पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने शहीद निर्मल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि निर्मल महतो सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि झारखंड की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उन्होंने राज्य के हक, अधिकार और पहचान के लिए अपनी शहादत दी। आजसू पार्टी उनके बताए रास्ते पर चलकर झारखंड की तरक्की, सामाजिक न्याय और युवाओं के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी। उनके बलिदान को हम कभी भूल नहीं सकते है। मौके पर रवि वर्मा, विकास साहू, नीतीश जायसवाल, अ...