कोडरमा, जून 23 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलन के महान सेनानी एवं अमर शहीद स्वर्गीय निर्मल महतो का शहादत दिवस रविवार को आजसू के प्रखंड अध्यक्ष केदार दास के नेतृत्व में सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने निर्मल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आजसू से प्रखंड अध्यक्ष केदार दास ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन और झारखंड राज्य निर्माण के लिए किए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि वे युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। निर्मल महतो जैसे वीरों की कुर्बानियों को याद रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने जिस समर्पण और साहस से राज्य के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ी, वह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। मौके पर बसंत पासवान, संतोष पासवान, छोटू राणा, काफिल अहमद, रामचंद्र राणा आदि मौजूद थे।

ह...