लखनऊ, अप्रैल 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। भाजपा के विधान परिषद सदस्य डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने गुरुवार को आंबेडकर महासभा के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दलितों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में आंबेडकर पार्क के लिए रिक्त जमीन की बाउंड्री बनवाने का अनुरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बाबा साहेब डा. आंबेडकर की प्रतिमा भी भेंट की। इस अवसर पर आंबेडकर महासभा के पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अमरनाथ प्रजापति और सर्वेश पाटिल उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...