जमशेदपुर, जून 28 -- जमशेदपुर। भुइयांडीह के निर्मल नगर में शनिवार की सुबह घर में सोए परिवार के ऊपर घर गिरने से बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और मलवे को हटाकर किसी तरह से तीनों को बाहर निकला। इस घटना में बुजुर्ग महिला रेणुका दास (82) वर्ष, महिला का बेटा विनोद दास (47) वर्ष व छोटा बेटा प्रवीर दास (40) वर्ष घायल हो गए। रेणुका दास के हाथ व पांव टूट गए हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई है। बस्ती वालों ने तीनों को टेंपो से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा जहां इलाज चल रहा है। चचेरे भाई उज्जवल दास ने बताया कि रेणुका दास के पति का निधन हो चुका है। उसके दोनों बेटे मजदूरी करते हैं। बरसों से परिवार मिट्टी एवं खपड़े के मकान रह रहा था। लगातार बारिश के कारण दीवार कमजोर होने एवं बांस व रोला सड़ जाने के कारण आज सुबह मका...