हजारीबाग, नवम्बर 19 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । 18 एवं 19 नवंबर को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नियमित रक्तदाता रोशन मिश्रा एवं अनिमेष सिंह ने रक्तदान कर के किया। तत्पश्चात अनिल, सुमित गुप्ता, ओमप्रकाश, अजीत, अवधेश ,देवनारायण, सोनू गुप्ता, मनीष नंदा, अशोक राणा ,बादल तिवारी, प्रकाश यादव ,सुनील गुप्ता, सूरज ,विशाल ,विक्रम ,विनय, राजीव, उमेश मेहता ,रविकांत, विकास, धनेश्वर मेहता, मुकेश ,संजय गंजू ,राकेश गंजू ,विकास इक्का, हितेश कुमार ,धनंजय कुमार ,अरुण ,अविनाश, मनोहर, विकास यादव, सुनील कुमार मनीष सागर विशाल विनय विक्रम मोहन राणा बादशाह कुरैशी शुभम अजय आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। झारखंड पुलिस के विकास यादव ने एक नवजात शिशु को ओ नेगेटिव रक्तदान कर उसकी जान बचाने में मदद की।

हिंदी हिन्दुस्त...